मौसम पूर्वानुमान : 12 जून से शुरू होगी प्री-मानसून एक्टिविटी, 18 जून को आएगा मानसून; भरपूर बारिश के भी आसार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। शहर में झील सहित दर्जनों तालाब हैं। फिलहाल कुछ हिस्से में ही पानी बचा है। गर्मी की भरी दोपहरी में प्राचीन मिश्र तालाब माखनी के तालाब करमोदिया के तालाब में पानी में अटखेलियां करतीं नजर आई बतखें।झील तालाबों में जल स्तर तेजी से खिसकता जा रहा है।
मौसम विशेषज्ञों ने इस सीजन में भी अच्छी बारिश का अनुमान लगाया…
,शहर में औसत बारिश 1124.2 मिमी. है।
शहर में मानसून के सक्रिय होने को लेकर 34 दिन से ज्यादा का वक्त है। लेकिन पहले होने वाली प्री-एक्टिविटी 12 जून से शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विशेषज्ञों डॉ एसएस तोमर का कहना है कि 27 मई को मानसून केरल के तटीय क्षेत्र में पहुंच जाएगा। इसके चलते इस बार भी सागर में समय पर मानसून पहुंचने की संभावना है। यानी अगर मानसून की रफ्तार ठीक रही तो 18 जून तक जिले में भी सक्रिय हो जाएगा।
मौसम विशेषज्ञों ने इस सीजन में भी अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। शहर में औसत बारिश 1124.2 मिमी. है। यानी मानसूनी सीजन में 44.2 इंच बारिश होती है। पिछले 11 साल में 4 बार ऐसा हुआ है कि जब औसत से ज्यादा बारिश हुई। इसमें भी तीन साल ऐसे हैं, जब मानसून ने समय पर दस्तक दी है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून 18 जून तक सक्रिय हो जाएगा। पिछले साल भी मानसून समय से 2 दिन लेट सक्रिय हुआ था, लेकिन लो-प्रेशर एरिया की वजह से जून महीने में कम ही बारिश हुई। उधर, वर्ष 2011, 2013, 2016 और 2019 में औसत बारिश से ज्यादा रिकॉर्ड में ली गई है। इसमें 2011 में 5 जून और वर्ष 2013 में 15 जून को मानसून सक्रिय हुआ था।
गर्म हवा ने बढ़ाया तापमान, पारा 43 से 44 डिग्री….
मौसम के तेवर अभी भी तीखे हैं। बुधवार को दिन का पारा सामान्य से ऊपर रहा। जबकि रात का तापमान में 5 डिग्री तक कम हो गया है। ऐसे बादलों की साफ होने की वजह से हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा स्थिर रहेगा। हालांकि बीच-बीच में बादल की आवाजाही से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति भी बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 23.9 रिकॉर्ड में लिया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। उधर, मौसम में सुबह की आर्द्रता का प्रतिशत 29 और शाम के वक्त आर्द्रता 17 प्रतिशत दर्ज की गई है।
ऐसी धूप कि सुबह 11.30 बजे ही दोपहर जैसी चुभन..
मौसम के साफ होने और तेज धूप ने अपना असर सुबह 8.30 बजे से ही दिखाना शुरू कर दिया था। सुबह 11.30 बजे तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया। इसी बीच गर्म हवाओं ने दोपहर जैसी धूप का अहसास करा दिया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम की ओर से चल रही गर्म हवाओं के कारण और मौसम के साफ होने की वजह से तापमान में इजाफा होगा। हालांकि इस सप्ताह के अंत में एक बार फिर बादलों की आवाजाही होगी। इसकी वजह से रात का तापमान में इजाफा हो जाएगा।
रात में हल्की बूंदाबांदी, बादलों का डेरे से उमस बढ़ी…
बुधवार रात शहर के आसमानी फलक पर बादलों ने डेरा डाल दिया। रात करीब 12 बजे बूंदाबांदी हुई। बादलों के कारण वातावरण में उमस बढ़ गई। विशेषज्ञ के मुताबिक अब मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
11 साल में कब-कब आया मानसून….,
वर्ष बारिश हुई मानसून सक्रिय होने की तारीख
2021 795.2 मिमी 21 जून
2020 703.9 मिमी 18 जून
2019 1717.1 मिमी 28 जून
2018 911.05 मिमी 27 जून
2017 832.4 मिमी 26 जून
2016 1528.0 मिमी 22 जून
2015 727.5 मिमी 23 जून
2014 917.2 मिमी 4 जुलाई
2013 1927.8 मिमी 15 जून
2012 811.9 मिमी 29 जून
2011 1431.0 मिमी 6 जून