मध्य प्रदेश
केवाईसी कराने जा रही महिला मोटर साइकिल से गिरी गम्भीर हालात में जिला अस्पताल रैफर

मोटर साइकिल दुर्घटना में एक गम्भीर
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
बटियागढ़ । दमोह जिले अंतर्गत आने वाले बटियागढ के ग्राम सकतपुर के निवासी पूजा पटेल पति मोहन पटेल उम्र 50 बर्ष निवासी सकतपुर से बटियागढ़ अपनी केवाईसी करने करवाने जा रही थी तभी अचानक रियाने ग्राम के पास गिर जाने के बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गए इसके 108 मदद से प्रह्लाद लोधी ने तत्काल साथी पायलट यशवन्त अहिरवार ने घायलों को बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ पर मरीज की हालत गम्भीर होने पर हालात जिला अस्पताल रेफर किया गया का इलाज जारी है।