पं. उपाध्याय का संपूर्ण जीवन सेवा के लिए समर्पित रहाः श्याम साहू

सिलवानी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने संघ के प्रचारक, जनसंघ के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष रहकर विषम परिस्थितियों में राष्ट्रहित में कार्य किए। उन्होंने एकात्म मानव दर्शन के रूप में दीन दुखियों की सेवा का मार्ग दिखाया। यह बात मार्केटिंग सोसायटी में आयोजित समर्पण निधि बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साहू ने कही। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाते हुए समर्पण निधि का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर साहू ने कहा कि पंडित दीनदयाल के विचारों को आत्मसात करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार व मध्यप्रदेश सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके जीवन में खुशियां लाने का कार्य कर रही है। समर्पण निधि की बैठक में भाजपा नेता विभोर नायक, पार्षद प्रदीप कुशवाहा, मोहन साहू, लखन मेहरा, बाबू ठाकुर, सलीम काजी, तुलसी यादव, लखन चंदेल, मदन राय, परषोतम सोनी, संजीव जेके आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।