सांसद की पहल पर सेंट नॉर्बट स्कूल के केन्द्र को सेंट जॉन्स स्कूल में कर दिया गया है : कलेक्टर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
हटा । जवाहर नवोदय विद्यालय हटा के छात्रों की कक्षा 10 वीं/12वीं की मुख्य परीक्षा 2025 का परीक्षा केन्द्र सांसद राहुल सिंह की पहल पर सेंट जॉन्स हायर सेकेन्ड्री स्कूल दमोह के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय हटा नियत कर दिया है।
इसी प्रकार सेंट नार्बट स्कूल वार्ड नं-04 शांति निकेतन के छात्रों की कक्षा 10वीं/12वीं की मुख्य परीक्षा 2025 का परीक्षा केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय हटा के स्थान पर सेंट जॉन्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल दमोह नियत किया गया है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया सी.बी.एस.सी. का एक केंद्र दमोह में बनता रहा है, वह हटा बन गया था, तो इस कारण से बच्चों को परीक्षा देने के लिए 40 किलोमीटर से भी अधिक का सफर तय करके जाना पड़ता था। इस सिलसिले में सांसद राहुल सिंह जी ने पहल की और फिर पत्र लिखा और फिर सी.बी.एस.सी. ने पुनर्विचार किया और पुनर्विचार करने के बाद जो सेंट नॉर्बट स्कूल का केंद्र था उसको सेंट जॉन्स स्कूल में कर दिया गया है।