रास्ते की मांग को लेकर महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । निकटवर्ती ग्राम की कुछ महिलाएं आज तहसील कार्यालय पहुंची और एसडीएम सौरभ मिश्रा के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर उन्हें आना जाने के लिए रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की।
ज्ञापन सपने वाली महिलाओं, लक्ष्मी ठाकुर, अनिता कुशवाहा शीलरानी, उमेद आदि ने बताया कि उनके आवागमन के लिए वर्षों से सरकारी रास्ता उपलब्ध था लेकिन स्कूल वाले ने वहां पर तार फेंसिंग कर दिए जिससे उनका आवागमन बंद हो गया है। अन्य जो रास्ता है वहां पर ग्राम के ही भुजबल पाल द्वारा दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे यहां के परिवारों का आवागमन बंद हो गया है उक्त रास्ते पर वह बलात कब्जा करना बताया जाकर भुजबल पाल का कब्जा हटाकर रास्ता सुगम करने की मांग की है।
इस संबंध में नायब तहसीलदार का कहना है कि इसका निराकरण हो चुका है पर यह लोग किसी निजी भूमि में से रास्ते की मांग कर रहे हैं 181 पर भी फोन किया था इन लोगों ने उसका भी निराकरण हो चुका है अब नायब तहसीलदार का कहना है किसी की निजी जमीन पर से रास्ता कैसे दे सकते हैं। फिर भी मामला बारिश अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाकर निराकरण कराया जाएगा।