हिंदु उत्सव समिति की कार्यकारिणी घोषित,16 उपाध्यक्ष सात सचिव एक कोषाध्यक्ष एक महामंत्री मनोनीत
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । हिंदू उत्सव समिति की बैठक नगर के दशहरा मैदान स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष संतोष राय ने हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक संचालकों के समन्वय से कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें महामंत्री पद के लिए महेश नेमा, सह महामंत्री शुभम दुबे कोषाध्यक्ष के लिए गुलाब रजक सह कोषाध्यक्ष अनिल चौरसिया, मनोज सोनी को बनाया गया है। वहीं सोलह उपाध्यक्ष, सात सचिव, सात सहसचिव, संगठन मंत्री, कार्यालय प्रभारी एवं नगर के सभी पत्रकार गणों को मीडिया प्रभारी बनाया गया है हिंदू उत्सव समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए नव निर्वाचित अध्यक्ष संतोष राय एवं संरक्षक संचालक गणों ने प्रमाण पत्र देकर मनोनीत किया। वही कार्यकारिणी की घोषणा के बाद संरक्षक और संचालक गणों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए हिंदू उत्सव समिति के सभी त्योहार मिलजुल कर और बढ़- चढ़कर हिस्सा लेकर सफल बनाने, हिंदू उत्सव समिति के प्रत्येक कार्यक्रम में उपस्थित होकर बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वर्ष भर के होने वाले कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रदीप सोनी, आदित्य श्रीवास्तव, विक्रम सिंह ठाकुर, मिट्ठू लाल प्रजापति, सौरभ जैन आदि को जिम्मेदारी सौपीं गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचन कमेटी के अध्यक्ष संतोष कांड्या ने की कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी शून्य ने किया।