युवा दिवस मनाया धूमधाम से, महापुरुषों के स्वरूप बनाकर वाहन रैली निकाली
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। बुधवार को युवाओं के प्ररेणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायसेन के बैनर तले शहर में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया ।
यह वाहन रैली सागर रोड़ संस्कार पब्लिक स्कूल से निकालकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई प्रेसिडेंसी शासकीय महाविद्यालय में पहुंची । भारत माता का स्वरूप प्रतिभा चौहान, स्वामी विवेकानंद बनी पलक राय, रानी लक्ष्मीबाई वैशाली राय को बनाया ।
युवा दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा नेता राकेश शर्मा , भूपेंद्र वर्मा, अशोक राठौर, एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी योगेश कुमार मौजूद रहे। मंचासीन अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र युवा तरुणाई के लिए दिए गए अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं जिला संयोजक शुभम उपाध्याय ने अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते देकर किया स्वागत।
एबीवीपी के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय द्वारा विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अहम भूमिका है जब भी कोई राष्ट्र विरोधी गतिविधि देश के अंदर होती है तो विद्यार्थी परिषद उसका सामना करता है। छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति करते हुए युवाओं को प्रेरणा देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
इस युवा दिवस के कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के जिला सयोजक शुभम उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री महिमा दुबे, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य अनिकेत पटेल , अशवनी पटेल, नगर मंत्री संयम सराठे, अंकित गौर, सोवित अग्रवाल, अनिल साहू, जय यादव, शुभम सेन, दीपेंद्र पटेल, संजन धाकड, सलोनी भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
