मध्य प्रदेश
युवा नेता मुदित शैजवार को अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय महासचिव बने
खटीक समाज के लोगों ने खुशियां जाहिर कर मुदित शैजवार को दी बधाई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। साँची विस क्षेत्र के युवा भाजपा नेता भैया मुदित शैजवार को अखिल भारतीय खटीक समाज संगठन में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इनके मनोनयन पर खटीक समाज के लोगों ने मुदित शैजवार को बधाई दी है।
बधाई देने वालों में पूर्व वनमंत्री डॉ गौरीशंकर शैजवार, बबलू खत्री, सुनील खत्री, जीतू खत्री, कैलाश खत्री पहलवान, मनोज खत्री, राहुल खत्री, जगदीश खत्री, हेमराज खत्री ठाकुर खत्री आदि शामिल हैं।