मध्य प्रदेश

विदाई समारोह में यादगार पल को साझा कर भावुक हुए छात्र-छात्राएं

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर से पांच किलोमीटर दूर शासकीय माध्यमिक शाला परसौरा में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का समारोह पूर्वक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम अध्यक्षता संस्था प्रमुख बृजमोहन गौर ने की शुभारंभ अवसर पर उन्होंने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन किया जहां पर छात्रा कुमारी रामवती ठाकुर, श्रद्धा ठाकुर, अनीता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस दौरान कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी नंदिनी ठाकुर, कुमारी सृष्टि ठाकुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमारे सभी सीनियर भाई बहन जहां भी जाएं उच्च शिक्षा अर्जित कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करें लेकिन हम सभी छात्र छात्राओं को ना भूलें। कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी रामवती ठाकुर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा इस विद्यालय में हम सभी एक परिवार की भांति रहे स्कूल के सभी हमसे जूनियर भाई बहन एवं अध्यापन कार्य करा रहे सभी सम्मानीय गुरुजनों का जो स्नेह प्राप्त हुआ है वह यादगार है उन्होंने अपने भावनात्मक वक्तव्य से माहौल को गमगीन बना दिया कार्यक्रम समापन के पूर्व संस्था प्रमुख बृजमोहन गौर, पुष्पा अठया, शिक्षक अशोक बैरागी सुनील यादव बिहारी अहिरवार द्वारा कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं में कुमारी रामवती, श्रद्धा, शिवानी, लक्ष्मी एवं शरद का तिलक लगाकर उपहार स्वरूप पेन डायरी एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया वहीं पर कक्षा छठवीं में अध्ययनरत कुमारी सृष्टि दांगी को शील्ड प्रदान कर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का कक्षा सातवीं में अध्ययनरत प्रिंस सिंह ठाकुर, केशव, केतन, शैलेंद्र, अनीता, लक्ष्मी आदि छात्र-छात्राओं ने भी गिफ्ट प्रदान कर अपने सीनियर भाई बहनों का सम्मान किया कार्यक्रम में तुलसाबाई सहित प्रिया, मुस्कान, निखिल, डॉली, रानी सिलावट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button