मध्य प्रदेश

अक्षय तृतीया को मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 7 अप्रैल

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
देवरी । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन हनुमान तिगड्डा नीलकंठ धाम सोकलपुर नर्मदा घाट में आयोजित किया जा रहा है । जिसके फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 7 अप्रैल है पिछले वर्ष इसी स्थान पर सर्व समाज के 83 जोड़ो का सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार पंडित राम दास त्यागी द्वारा किया गया था । इस वर्ष शासन ने उदयपुरा जनपद कार्यालय के अंतर्गत एवं प्रशासन ने मुख्यमंत्री आदर्श विवाह सम्मेलन सोकलपुर घाट पर किया जा रहा है । जिसमें अभी तक लगभग 40 जोड़ों की स्वीकृति प्रदान हो गई है। पंडित रामदास त्यागी ने बताया कि पिछले वर्ष शासन से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली थी इस बार शासन के सहयोग से आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है सभी वर वधू परिजनों से निवेदन है कि इस आदर्श विवाह सम्मेलन में प्रशासन के हिसाब से वर वधु विवाह सम्मेलन में प्रशासन की योजना का लाभ ले।

Related Articles

Back to top button