मध्य प्रदेश

अधिकारियों की मिली भगत से गुणवत्ताहीन कराया जा रहा नाली निर्माण

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
अभाना । दमोह की ग्राम पंचायत अभाना में लाखों की लागत से कराए जा रहे नाली निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है। नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है नाली निर्माण में कच्ची रेत की जगह मुरम बजरा का उपयोग किया जा रहा है इस नाली निर्माण में जमकर धांधली हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव की साठगाठ के चलते निर्माण कराया जा रहा है नाली निर्माण में मुरम का अधिक मात्रा में उपयोग किया जा रहा है ।
जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। आलम यह है की नाली निर्माण कार्य अभी जारी है और जहां तक निर्माण कार्य हुआ है, नाली का टूटना प्रारंभ हो चुका है या टूटना संभव है इससे ही नाली की लंबी उम्र का खुद अंदाजा लगाया जा सकता है ऐसी हालत में नाली की उम्र ज्यादा दिन की नहीं होगी पंचायत क्षेत्र में यह पहला कार्य नहीं है जिसमें पंचायत में साठगांठ से सरकारी राशि को ठिकाने लगाया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि चल रहे नाली निर्माण में पंचायत के द्वारा इतना घटिया कार्य करवाया गया है कि नाली एक वर्ष से ज्यादा नहीं टिक पाएगी।
इस संबंध में जब ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि करीब लाखों की लागत से हो रहे नाली निर्माण में खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है खूब घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, नाली निर्माण में अनेक अनियमिताएं बरती हैं नाली का लेवल सही नहीं है लिया जिससे यहां से पानी का बहाव नहीं हो पाएगा गाड़ी निर्माण के लिए नीचे फर्श की ढलाई करने में भी खाना पूर्ति की गई है।

Related Articles

Back to top button