अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास सुल्तानपुर के अधीक्षक को एससीएन जारी

रायसेन । जिले के सुल्तानपुर स्थित अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में छात्रावासी छात्रों से छात्रावास के बाहर नाली सफाई का कार्य कराए जाने की जानकारी संज्ञान में आने के उपरांत तहसीलदार सुल्तानपुर के जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा उक्त छात्रावास के अधीक्षक आरएस चिडार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। अधीक्षक आरएस चिडार को तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अधीक्षक आरएस चिडार को आगामी आदेश तक जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग में संलग्न किया गया है। अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम हैदरी के प्राथमिक शिक्षक गौतम शर्मा को आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास सुल्तानपुर एवं अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास सुल्तानपुर में अधीक्षक का कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।