क्राइम

अवैध रूप से परिवहन कर लाई जा रही 27 हजार 500 पाव देशी मदिरा कीमत 21 लाख रूपये लगभग लोडिंग 407 वाहन सहित जप्त

ऑपरेशन शिकंजा’’ क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त कार्यवाही
फरार वाहन चालक व एक अन्य साथी की तलाश जारी
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त शराब ठेकेदार को भी बनाया गया आरोपी

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित कर व उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। इस आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय / प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट तुषार सिंह के निर्देशन में क्राइम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की टीम को अवैध रूप से परिवहन कर लाई गई देशी शराब 27 हजार 500 पाव कीमती लगभग 20 लाख 63 हजार कि मय लोडिंग वाहन के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गोराबाजार विजय सिंह परस्ते ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भोंगाद्वार देशी कलारी के पास अवैध रूप से चार पहिया लोडिंग वाहन में शराब लोड कर विक्रय हेतु लाई गई है । इस सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई । और पाया कि भोंगाद्वार कलारी के पास वाहन क्रमांक MP20 GB- 9927 का चालक पुलिस को जैसे ही देखा वाहन की चाबी लेकर भाग गया। वही 407 लोडिंग वाहन क्रमांक MP20 GB-9927 के पीछे एक व्यक्ति वाहन से शराब उतारने के लिये रस्सी खोल रहा था । वह भी पुलिस को देखकर भाग गया । लोडिंग वाहन को चैक करने पर खाकी रंग की 550 पेटी देशी शराब कि लोड मिली। चैक करने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 27 हजार 500 देसी शराब के पाव कीमत लगभग 20 लाख 62 हजार 500 रूपये की पेटियों में रखी मिली । उक्त शराब मय लोडिंग 407 वाहन के जप्त करते हुये वाहन चालक, शराब ठेकेदार एवं एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
अवैध शराब के मय लोडिंग वाहन से जप्त करने में थाना गोराबजार की टीम उप निरीक्षक संगीता चौधरी, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, महिला आरक्षक लिली व क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, अरविन्द श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button