आस्तिक वेयरहाउस में हुआ गेहूं खरीदी का शुभारंभ

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । गेंहू उपार्जन केंद्र देवरी का शुभारंभ आस्तिक वेयरहाउस में कटा तुलाई पूजन किया गया जिसमे मंडल अध्यक्ष अरविंद दुबे, उपाध्यक्ष नगर परिषद जगदीश चौरसिया, राधेलाल रघुवंशी, यशपाल सिंह राजपूत सांसद प्रतिनिधि, भागचंद जी गंगोलियां, गजेंद्र गंगोलिया, अरविंद गंगोलिया (संचालक आस्तिक वेयर हाउस), ज्ञानेंद्र गंगोलिया, पंकज राजुल चौरसिया मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, आसू सोनी, अनुराग शर्मा, आदेश जैन, घनश्याम खजुरिया, राहुल रघुवंशी, मुकेश शर्मा (भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ) नरेंद्र विश्वकर्मा, विक्रम रघुवंशी की उपस्थिति में पूजन कर गेहूं की तुलाई का शुभारंभ किया जिसमें शुभारंभ के दिन ही 250 कुंटल गेहूं की तुलाई की गई आपको बताते हुए बड़ा हर्ष होगा की देवरी क्षेत्र के आस्तिक वेयर हाउस में ट्रैक्टर एवं ट्राली सीधे अंदर जाने की व्यवस्था बनाई गई है जिसमें किसान अपने गेहूं की उपज को लेकर सीधे अंदर जाकर अपने गेहूं की तुलाई करा सकता है इस वर्ष उपार्जन केंद्र में बिक्री हेतु कभी भी अपनी स्लाइड बुक कर सकता है किसान को मैसेज का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, स्लाइड बुक होने पर जो डेट बुक होने पर किसान अपने गेहूं की तुलाई अपने माध्यम से करा सकते हैं।