क्राइम

इको वैन कार को डम्फर ने मारी जोरदार टक्कर, 4 लोगों की हुई मौत

रायसेन । बुधवार की सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों की, इको वैन कार को डम्फर ने मारी जोरदार टक्कर।
इको वैन कार में सवार 8 लोगों में 4 लोगों की हुई दुखद मौत।
बाकी 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी। हादसे में एक बच्चा और दो महिलाएं सहित ड्राइवर की मौके पर ही हुई मौत। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की गर्दन कटकर दूर जा गिरी। देवनगर (देहगांव) के ग्राम किशनपुर से सलकनपुर के पास नीलकचार जा रहे थे सभी वैन में सवार।
मृतको में ड्राइवर मनोहर उम्र 40 वर्ष, अनिता बाई उम्र 38 वर्ष, साधना उम्र 55 वर्ष, हनी उम्र लगभग 5 वर्ष।
डम्फर चालक टक्कर मारकर मौके से हुआ फरार।
हादसा सुबह 5 बजे ग्राम किशनपुर और विशनखेड़ा के पास का।
मौके पर पहुँची देवनगर (देहगांव) पुलिस।
तीन मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिये गैरतगंज और एक के शव को जिला अस्पताल भेजा।

Related Articles

Back to top button