मध्य प्रदेश

ईद मिलन कार्यक्रम की खुशी की मुबारक बात देने पहुचे पूर्व विधायक

ईदी पाकर बच्चों के खुशी से खिल उठे चेहरे ,भूतपूर्व विधायक दिलीप दुबे ने बच्चों को बांटी ईदी
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने परशुराम जयंती एवं ईद की सभी को शुभकामनाएं दी। सिहोरा नगर में ईद पर्व को लेकर काफी उत्साह उमग देखने को मिला । ईद मिलन कार्यक्रम में जहा बड़े बुजुर्गो के साथ युवाओं ने एक दूसरें को गले लगा कर ईद की मुबारक हो । वही नन्हें नन्हें बच्चों में भी उत्साह देखने नजर आया । साथ ही स्थानीय सभी पत्रकारों के साथ भूतपूर्व विधायक दिलीप दुबे भी शामिल हुये । भूतपूर्व विधायक दिलीप दुबे को नन्हें नन्हें बच्चों से बहुत लगाव है उन्होनें इन बच्चों को ईदी दी बाटी और ईदी पाकर नन्हें बच्चे खुशी से झूम उठे । मुस्लिम समाज के लोगों को उन्होंने ईद की मुबारकबाद दी । साथ ही उन्होंने कहा कि आज परशुराम जयंती और ईद एक साथ आई है इसका मतलब है कि कुदरत चाहती है कि हिंदू मुस्लिम सभी लोग आपस में मिलकर त्योहार खुशिओं के साथ मनाए और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएं ।
इस ईद मुबारक मिलन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक दिलीप दुबे के साथ वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पिल्लई, पत्रकार साथी अनिल जैन, सुनील तिवारी, अनिल अग्रवाल, नरेश चौहान , सत्येंद्र तिवारी, प्रशांत बाजपेई, विजय तिवारी, गंगा पटेल, जगदीश सिंह ठाकुर, पवन यादव, रिजवान मंसूरी, शशांक दुबे, सचिन पांडेय, एहसान अंसारी, चंद्रमणि तिरपाठी, मनीष श्रीवास, दिनेश सोनी, पवन चौरसिया एवं समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने ईद की मुबारक बाद दी ।

Related Articles

Back to top button