उच्च शिक्षा मंत्री से दूरभाष पर बातचीत के बाद अभाविप का हल्ला बोल आंदोलन समाप्त

प्राचार्य को हटाने और पीजी कक्षाएं नवीन सत्र से होगी प्रारंभ
सिलवानी । सोमवार को अभाविप के हल्ला बोल आंदोलन के दौरान प्रशासन द्वारा बार बार मनाने का प्रयास किया। किन्तु कार्यकर्ता अपनी मांगों पूरी नहीं होने तक हटने तैयार नहीं हुए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यकर्ताओ से दूरभाष पर चर्चा की। और तत्काल प्रभारी प्राचार्य डॉ बी डी खरवार को सिलवानी से हटाने के आदेश जारी करने का आश्वासन दिया और नवीन सत्र से बीएससी और पीजी की कक्षाएं प्रारंभ कराने की स्वीकृति दो दिन में देने का आश्वासन दिया। जिस पर कार्यकर्ताओ ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।
ज्ञातव्य है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय महाविद्यालय की विभिन्न मांगो को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव कर हल्ला बोल आंदोलन दोपहर 1 बजे प्रारंभ किया था। कार्यकर्ता तहसील कार्यालय के अन्दर फर्श पर बैठकर कालेज प्रशासन के खिलाफ जम कर बाजी करने लगे। मौके पर आए तहसीलदार छोटेगिरी गोस्वामी, एसडीओपी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी भारत सिंह ने छात्रों से चर्चा की तो कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमे ज्ञापन नही देना है। हम पहले ही 12 बार ज्ञापन और दो बार चक्काजाम कर चुके है। हमे तो सिर्फ दो मांगो का निराकरण चाहिए । उन्होंने धरना स्थल पर विधायक, शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। इस बीच रायसेन कलेक्टर अरविन्द दुबे, विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने भी कार्यकर्ता अभाविप कार्यकर्ताओं से बात की और मनाने का प्रयास किया। लगभग चार घंटे चले हल्ला बोल आंदोलन के दौरान पूरा प्रशासन मुस्तैद रहा।
कार्यकर्ताओ ने बताया कि वर्तमान में प्रभारी डॉ. बीडी खरवार जो पदस्थ उनकी पहली ज्वाइनिंग 15 जनवरी 1994 को दी और प्रभारी प्राचार्य का दायित्व भी 18 जून 2010 से उनके ही पास है। जो स्वयं भोपाल में निवास करते है और महीने में दो चार दिन के लिए ही सिलवानी आते है। महाविद्यालय में काफी अव्यवस्थाएं है।
अभाविप के जिला संयोजक अंकित पटेल ने बताया कि सिलवानी महाविद्यालय की दो मांगो को लेकर हल्ला बोल आंदोलन किया गया था। जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव जी से दूरभाष पर बात हुई हुई है उन्होंने दो दिन में सिलवानी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीडी खरवार को हटाने और बीएससी और पीजी कक्षाएं नवीन सत्र से प्रारंभ किए जाने का आश्वासन दिया है।
जिस पर अभाविप कार्यकर्ताओ ने 7 दिवस में लिखित में आदेश नही आने पर पुन आंदोलन करने का चेतावनी दी है।
इस अवसर पर जिला संयोजक अंकित पटेल, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य संयम सराठे, वरुण खत्री, नगरमंत्री आदित्य बाजपेई, उदय मिश्रा, भाग सहसंयोजक अंत्योदय पांडेय, आदित्य दुबे, राकेश जाटव, प्रवीण परिहार, गोपाल विश्वकर्मा, हेमंत साहू, मोहित राय, लोकेश मिश्रा, दीपेंद्र शर्मा, प्रकर्ष श्रीवस्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।