क्राइम

उपयंत्री को EOW की टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

नाली निर्माण का मूल्यांकन करने मांगे थे 90 हजार
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। दमोह जिले की बटियागढ़ जनपद में पदस्थ एक उपयंत्री को सोमवार दोपहर जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ईओडब्ल्यू टीआई उमा नवल आर्य ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उपयंत्री सीताराम कोरी पंचायत में नाली निर्माण के बाद उसके मूल्यांकन के एवज में 90 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के बाद शिकायतकर्ता के माध्यम से सोमवार दोपहर उपयंत्री को पहली किस्त के रूप में 25 हजार की राशि दी गई।
जिसे टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। टीम ने शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा है उनका कहना है कि नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता।
आरोपित उपयंत्री ने कैथौरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के मूल्यांकन के एवज में 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button