उपार्जन केंद्र पर फीता काटकर तोल कांटे की पूजन कर गेहूं खरीदी का किया शुभारंभ

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । प्राथमिक सेवा सहकारी समिति सुल्तानगंज का श्रीगुरु एग्रो वेयर हाउस माड़िया गुसांई पर उपार्जन कार्य शुरू हुआ। इसमें अतिथि पूर्व सरपंच भाजपा नेता वीरसिंह पटेल, नत्थू सिंह ठाकुर, नंदन व्यास, राजकुमार यादव, रामसिंह ठाकुर, हीरेन्द्र राजपूत, जनपद सदस्य अजय यादव, जनपद सदस्य धर्मराजसिंह, माधोसिंह बुंदेला, रामकुमार ठाकुर सहित अनेक किसान उपस्थित हुए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह यादव ने फीता काटकर उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया।
संस्था प्रबंधक राजेंद्र सिंह ठाकुर खरीदी प्रभारी गोपाल कुशवाह ऑपरेटर शैलेन्द्र राजपूत सहित अन्य माैजूद थे। जिले में 5 अप्रेल से ही गेहूं खरीदी का कार्य शुरू हो गया है लेकिन कई जगह अभी शुभारंभ तक नहीं हुआ हैं।
वही नगरीय क्षेत्र में 4 अप्रैल से ही सुमेर केंद्र की तलाई का काम शुरू हो गया जहां पर किसानों ने अपनी उपाधि तौल कांटों पर तुलवा कर बोरियों में भरवाई।