मध्य प्रदेश

एकता बजाज एवं आकांक्षा जैन ब्राम्ही सुंदरी सम्मान से सम्मानित

जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा लगाया गया मंत्र चिकित्सा शिविर
भक्तामर स्तोत्र अनेक समस्याओं का समाधान है – सूधीर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा आयोजित भक्तामर स्तोत्र एवं मंत्र चिकित्सा शिविर के दौरान भक्तामर स्तोत्र से हीलिंग देकर अनेक परिवारों को संवल एवं मंत्र चिकित्सा के माध्यम से भवना योग के वल से स्वस्थ करने का कार्य करने पर एकता बजाज एवं सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित होकर आईपीएस में सिलेक्ट होने पर कु. आकांक्षा जैन को ब्राम्ही सुंदरी सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम शैलेन्द्र मयूर ने बताया कि जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा प्रतिवर्ष यह सम्मान जैन समाज की महिलाओं को देने का कार्य जैन मिलन द्वारा किया जाता है। उसी क्रम में यह वर्ष 2023 का पुरस्कार दिया गया है। शाखा के मंत्री अरुण जैन कोर्ट ने बताया कि जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा मंत्र चिकित्सा पर आधारित स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एकता बजाज द्वारा भक्तामर स्तोत्र आराधना सिखाई गई है। मुख्य अतिथि दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंघई ने बताया की राजा भोज के समय मुनिराज मानतुंग आचार्य को 48 तालों के अंदर बंद कर दिया था। जिसका प्रमाण भोपाल के निकट भोजपुर जैन मंदिर जी में जाकर देखा जा सकता है वहीं पर आचार्य भगवान ने भक्तामर स्तोत्र का निर्माण किया था। जिसके पढ़ने मात्र से 48 ताले टूट गये थे।कार्यक्रम में मीनू जैन ने बताया कि भक्तामर स्तोत्र के एक एक श्लोक में असीम शक्ति है एकता जी ने आज केवल 5 स्त्रोत का ध्यान करना सिखाया जो अद्भुत है। कार्यक्रम में दिगंबर जैन पंचायत के मंत्री पदम जैन, औषधालय कमेटी से सोनू जैन, पंचायत समिति से मुकेश जैन ठेकेदार के साथ ही समाज के 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन राजेश हिनौती ने एवं आभार संतोष जैन अविनाशी ने किया बहीं मुकेश जैन मम्मा सचेंद्र जैन, शैलेन्द्र सिंघई, जिनेन्द्र उस्ताद, राकेश पलंदी, विकल्प जैन, सुबोध बजाज, अवध जैन, विकास जैन, सहित सभी वीर वीरांगना की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button