मध्य प्रदेश

एडिशनल एसपी अमृत मीना ने गढ़ी पहुंच कर लिया रामनवमी चल समारोह का जायजा

रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
गढ़ी । गुरुवार को गैरतगंज थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी गढ़ी में रायसेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना ने गढ़ी पहुंचकर श्री रामनवमी एवं हनुमान जयंती के चल समारोह को लेकर रूपरेखा जानी और कहा कि अपने नगर में मिलजुल कर सभी समुदाय को साथ लेकर सभी त्योहारों एवं चल समारोह को मनाए इसी के साथ श्री रामनवमी एवं हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं ।
इस मौके पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रवि चौरसिया, उपाध्यक्ष नितिन माहेश्वरी, एएसआई रामचरण परते, पत्रकार प्रकाश बाबू जाटव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button