एनपी प्रजापति को नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव हेतु कांग्रेस संगठन का जबलपुर संभाग के जिला जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, मंडला का प्रभारी बनाया गया है । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति को चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर कटनी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष करणसिंह चौहान ने एनपी प्रजापति को नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आभार एवं बधाई प्रेषित की । करणसिंह चौहान ने बताया कि एन पी प्रजापति को जबलपुर संभाग का प्रभारी बनाए जाने से कांग्रेस पार्टी का संगठन मजबूत होगा । आने वाली नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत तोड़ मेहनत करके कांग्रेस पार्टी जिले में जीत का परचम लहराया ।