एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रोपे नीम के पौधे
सिलवानी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंकुरोत्सव पौधारोपण एवं संरक्षण अभियान के तहत कई प्रकार के पौधों का पौधारोपण किया। प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल परिसर एवं मंदिर परिसर और अन्य जगहों पर विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। इन पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में परिषद के कार्यकर्ताओं ने नीम व ऑबला के पौधे का रोपण किया गया और गड्ढों में खाद व मिट्टी का भराव भी किया। कार्यकर्ताओ के द्वारा कई जाति के पौधों का रोपण किया गया। नगर मंत्री अंत्योदय पाण्डेय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति का संरक्षण व उसे हरा-भरा बनाए रखना परम आवश्यक है वृक्ष नदी पर्वत अग्नि वायु विभिन्न रूपों में सभी के लिए वंदनीय हैं इन्हें संरक्षित व सुरक्षित किया जाना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है पेड़ पौधे के बिना इस वसुंधरा पर जीवन की कल्पना संभव नहीं है उन्होंने प्रतिवर्ष दो- दो पौधे लगाने का उनका पेड़ बनने तक संरक्षण करें। इस अवसर पर अनिल साहू, अंत्योदय पांडेय, आदित्य दुबे, सौरभ साहू, अक्षय , ज्योतेंद्र, योगेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।