मध्य प्रदेश

ऑक्सीजन प्लांट का दो माह में सिर्फ ढांचा हुआ तैयार, मशीनों का अभी भी इंतज़ार

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
लाखों की लागत खर्च कर जिला अस्पताल परिसर में एक नहीं बल्कि दो ऑक्सीजन प्लांट के दो महीने का समय बीत जाने के बाद भी सिर्फ ढांचा खड़ा हो सका है। इसे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की पहल से स्वीकृति दिलाई गई है। अब जल्द ही जिला अस्पताल के मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडरों की सौगात मिलने लगेगी। जिला अस्पताल के आयुष विंग के बगल में और केंटीन के बाजू में स्ट्रेक्चर तैयार कर ऑक्सीजन प्लांट बनाया जाएगा।
रायसेन जिले में भी कोरोना की तीसरी लहर की आहट के पहले ही जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। दूसरी लहर से सबक लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के उद्देश्य से नए सिरे से कवायद शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में दो जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाने हैं। इनमें केंद्र राज्य सरकार की मदद से ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए जाने हैं।जबकि निजी सेक्टर इस मामले में कम ही रुचि दिखाई है। जिला अस्पताल में अगर हम ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की बात करें तो दो महीने गुजर जाने के बाद सिर्फ ढांचा तैयार हो सका है।बुनियादी ढांचा तैयार हो चुका है।लेकिन मशीनों का इंतजार अभी भी स्वास्थ्य अधिकारियों को है।
एक राज्य का तो दूसरा केन्द्र सरकार का प्लांट…
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ए.के.शर्मा ने बताया कि इस सरकारी अस्पताल में एक राज्य तो दूसरा केंद्र सरकार के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। राज्य सरकार वाले प्लांट आयुष हॉस्पिटल के बगल में शेड तो तैयार हो गया है पर मशीनें नहीं आई हैं।
यह आ रही अड़चनें,….
ज्यादातर प्लांट के लिए सरकार ने राशि जारी कर एजेंसी तय कर दी है।पीआईयू के अधीन एजेंसियां निर्माण करेंगी। रायसेन जिले के जिला अस्पताल में एरोक्स टेक कंपनी काम कर रही है। लगभग 320 वर्गफीट पर एक जगह और स्ट्रेक्चर तैयार होना है।ना तो ऑक्सीजन प्लांट से आईसीयू तक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। और न ही ऑक्सीजन जनरेटर और मशीनें आ सकी है।आखिर ऑक्सीजन प्लांट कब तक तैयार होगा। यह स्वास्थ्य अधिकारी अभी सही बताने के मूड में नहीं है। इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ए.के.शर्मा का कहना है कि अस्पताल के लिए भर्ती मरीजों के लिए एक घण्टे में एक हजार लीटर एक घण्टे में प्लांट में तैयार होगी। हम दूसरों पर न आश्रित न होकर आत्मनिर्भर बन जाएंगे।

Related Articles

One Comment

  1. मंत्री जी ने तो कहा था कि 15 तारीख से चालू हो जाएगा मंत्री जी की या तो अधिकारी सुन नहीं रहे या मंत्री जी खुद कर आना ही नहीं चाहते
    घर रहें सुरक्षित रहें

Back to top button