पर्यावरणमध्य प्रदेश

कटीली झाडियों में फंसा मिला रात्रिकालीन पक्षी, मदद से घायल का इलाज के साथ सौपा वन विभाग को 

रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । जबलपुर जिले की सिहोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमाक 2 ज्वालामुखी की पहाड़ियों से लगे हुए खेतों की कटीली झाडियों में सोमवार की शाम को फंसे रात्रिकालीन पक्षी उल्लू को स्थानीय निवासी गौरव तिवारी ने उसे निकाल कर पंखो में लगीं गम्भीर चोटें होने से उसका साधारण इलाज किया एवं अन्य पक्षियों से उसकी जान भी बचाई । 
इतना ही नहीं उन्होनें इस पक्षी को मंगलवार की दोपहर 3 बजे के लगभग पोस्ट आफिस की सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर लोगों से चर्चा की । साथ ही इस बात को लेकर उन्होनें मीडिया को सुचित किया और कहा कि इस पक्षी के पंखों में अधिक घाव व चोटें आई थीं । इसके अलावा पंख में तार फसे होने के कारण घाव अधिक बढ़ गया था ।जिसका मेने एक लेप लगा दिया है । आप लोग इसका उचित इलाज कराने में सहायता प्रदान करे । घायल उल्लू पक्षी को वेटनरी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका ईलाज कर उसे वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया ।
इस कार्य में सहयोग करने वाले सदस्य- गौरव तिवारी, प्रदीप शर्मा, विनोद विश्क्रमा, दिनेश सोनी, राहुल के साथ ही वेटनरी अस्पताल डाक्टर नीलम मनोचा, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने सहयोग प्रदान किया ।

Related Articles

Back to top button