कस्वा बम्होरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

रिपोर्टर : मदन वर्मा
बम्होरी । रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्वा बम्होरी में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपालसिंह राजपूत एवं सिलवानी जनपद अध्यक्ष ठाकुर तरुबर सिंह राजपूत के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया एवं मरीजो को परीक्षण के बाद निशुल्क दवाये वितरित की गई।
होप एस एस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 300 से अधिक मरीजो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाये वितरित की गई । वही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक समिति के संग्राम सिंह राजपूत ने कहा गरीब और निःसहाय लोगो की सेवा करना पूण्य का काम है जिससे गरीब और निःसहाय लोगों को निशुल्क बेहतर इलाज मिल जाता है। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र एवं आसपास के मरीजो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ लाभ लिया । इस अवसर पर युवा नेता ठाकुर संग्राम सिंह राजपूत, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मदन गोपाल वर्मा, गोपाल सिंह राजपूत, मनोज पटेल, प्रदीप राजपूत, तेज सिंह लोधी,अंकित अचार्य, आशीष सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।