कांग्रेसजनों ने भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन
कांग्रेसी बोले कि विकास पुरुष स्व. गांधी ने देश में संचार क्रांति को दिया था बढ़ावा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रायसेन नगर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय कामधेनु शॉपिंग काम्प्लेक्स में श्रद्धाभाव से मनाई।कांग्रेसियों ने राजीवजी की याद में एक पुण्यतिथि सभा का आयोजन किया।जिसमें रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता डॉ जीसी गौतम, प्रकाश पटेल प्रेमनारायण मीणा, दौलतसेन एडवोकेट, मुकेश शाक्या आदि ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।कांग्रेसी बोले कि विकास पुरुष देश के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी विकास संचार क्रांति लाने में अग्रदूत की भूमिका निभाई थी। युवाओं को चुनावों में 18 वर्ष की उम्र से ही वोट डालने का मौलिक अधिकार दिलाया था।साथ ही विदेशों की यात्रा कर विदेश नीति और मैत्री मधुर मजबूत संबंध बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। रायसेन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी| इस श्रद्धांजलि सभा में राजू माहेश्वरी, जावेद कदीर, मलखान सिंह रावत, मजहर कबीर, असलम खान, खालिद खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, भुवनेश दुबे, दुर्गेश खरे, रूपेश तन्तवार, हसीब हिंदुस्तानी, अकील इंडियन, बाबर अली एडवोकेट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन सोलंकी, प्रभात चावला, मोहन राय, जावेद अहमद खान, हकीम उद्दीनमंसूरी, कमलेश कम्मू सेन, मुकेश शाक्या एडवोकेट, प्रीति ठाकुर, प्रियंका सेन, अजीजा बी, राजकुमार, आनन्द सेन अखिलेन्द्र दुबे, देवेंद्र शर्मा आदि शामिल हुए।