कार खेत में पलटी, एक की मौत, तीन हुए घायल

विदिशा से छींद मंदिर जा रहे थे
सिलवानी। छींद स्थित मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार-मंगलवार की रात सिलवानी थाना क्षेत्र के तहत राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा पर स्थित ग्राम चिचौली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। घायलों ने बताया कि सामने अचानक मवेशी के आ जाने से कार अनियंत्रित हुई और खेत में पलट गई। घटना के बाद घायलों और मृतक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां मंगलवार सुबह मृतक का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया, तथा घायलों को भोपाल रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार हादसे में 17 वर्षीय गौरव पुत्र भगवान सिंह कुशवाहा निवासी रायपुरा विदिशा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 17 वर्षीय अभिषेक पुत्र महेश कुशवाहा निवासी बकसरिया विदिशा, 17 वर्षीय सागर पुत्र देवी किशन निवासी बकसरिया विदिशा, 20 वर्षीय नितिन पुत्र छोटेलाल रैकवार निवासी राजेंद्र नगर विदिशा तथा कार चालक 20 वर्षीय सौरभ पुत्र मुकेश सेन निवासी बरइपुरा विदिशा घायल हुए है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।