क्राइम

खबर का असर : वन विभाग ने की अवैध खदानों पर कार्रवाई

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के सगौनी वन परिक्षेत्र कुलवा बीट वन भूमि पर अवैध रूप संचालित हो रही पत्थरों की खदानें को लेकर मृगांचल एक्सप्रेस द्वारा प्रमुखता से खबर होते ही वन विभाग हरक़त में आया। गुरुवार को सगौनी वीट रेंजर अखिलेश चौरसिया वन विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई जेसेबी मशीन से खदानों बंद कर माल जप्त किया गया
राकेश भट्ट परिक्षेत्र सहायक नोहटा, जगदीश प्रसाद समदरिया परिक्षेत्र सहायक सगोनी, कालीचरण पटेल वनरक्षक , रशीद खान वनरक्षक, सुरेंद्र अहिरवार वनरक्षक, भारत सिंह ठाकुर वनरक्षक, अशोक कुमार कोरी वनरक्षक, सुधीर अवस्थी एवम सगोनी परिक्षेत्र का बड़ी संख्या में स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button