खेत मे बने तालाबनुमा गड्डे मे मिली तेरती युवक की लाश, फैली सनसनी

रिपोर्टर : उपेन्द्र मालवीय,
रायसेन । गुरुवार को जिले के ओबेदुल्लागंज के रेहटी मार्ग पर अज्ञात युवक की लाश मिलने से नगर मे सनसनी फैल गई लगभग 2 से 3 दिन पुराना हैं मृतक का शव। कारण अज्ञात ।
जानकारी के अनुसार ओबेदुल्लागंज के रेहटी मार्ग पर
रोड किनारे खेत मे बने तालाबनुमा गड्डे मे एक युवक की तेरती हुई लाश मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके की तफ्तीश कर लाश को बाहर निकाला। अज्ञात मृतक के शरीर पर कपडे नही मिले, पुलिस जुटी जांच मे । अज्ञात मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।ओबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
इस संबंध में औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों की लाश मिलने की सूचना पर मौके से शव बरामद कर लिया है। शव को पीएम हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है। मृतक अज्ञात है, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।