मध्य प्रदेशराजनीति

गंदगी पर भड़के राज्यमंत्री, कहा सारा गोबर इकट्ठा करवाओ और CMO के कक्ष में रखो

दो टूक कहा : व्यवस्था नही सुधरी तो करेंगे कार्रवाही
बस स्टेण्ड की बदहाली, और प्रतीक्षालय का किया निरीक्षण

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल एक बार एक्शन मोड में नजर आए। बरेली के बस स्टैंड काफी बदहाल स्थिति में है यह भोपाल से जबलपुर के बीच एक बड़ा स्टाफ पॉइंट है यहां हजारों की संख्या में लोग दिन भर आवागमन करते हैं यहां बेफिजूल कंडम बसें, अवैध अतिक्रमण, हाथ ठेले, पान के टॉप रखे हुए हैं सुलभ शौचालय काफी दूर है जिसमें भी अत्यधिक गंदगी रहती है और सुलभ शौचालय तक पहुंचाने के लिए कोई सूचनार्थ बोर्ड, सांकेतिक बोर्ड भी नहीं लगे हुए हैं कई बार नगर परिषद बरेली को इन अव्यवस्थाओं से अवगत भी कराया गया लेकिन कोई सुधार न होने पर नगर के पत्रकार अंकित तिवारी ने ही अपने खर्चे से बस स्टैंड पर जगह-जगह सुलभ शौचालय के सूचनार्थ बोर्ड लगवा दिए और अव्यवस्थाओ का हवाला सोशल मीडिया पर दे दिया। जिस पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने तुरंत कमेंट करते हुए कहा कि अगला दौरा जल्द ही नगर के बस स्टैंड का होगा और कमेंट को 24 घंटे भी नहीं हुई कि राज्य मंत्री ने बस स्टैंड का दौरा किया और अव्यवस्थाओं को देखकर भड़क गए बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में बनी धर्मशाला में गोबर ही गोबर और कचरा गंदगी देखकर राज्य मंत्री ने कहा कि यह सारा गोबर इकट्ठा करवाओ और CMO के कक्ष में रखो मेरे गृह नगर की महिलाएं यात्री इस बदहाल स्थिति में बैठते हैं ऐसे ही स्थिति में एक हफ्ते तक सीएमओ को बैठना चाहिए और मैं दोबारा एक हफ्ते के अंदर बस स्टैंड का दौरा करूंगा यदि व्यवस्था में सुधार नहीं मिलता तो मुझे कार्यवाही करनी आती है कि अगली कार्रवाई मुझे क्या करना है, और वहीं नगर के बस स्टैंड पर बहुतयत मात्रा में खड़ी कंडम बसों के बारे में भी मंत्री ने कहा कि यदि नगर परिषद यह नहीं हटवा पा रही हो तो हम पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मिलकर इनको हटा देते हैं।

Related Articles

Back to top button