मध्य प्रदेश
गेंहू की फसल में भीषण आग, 4 से 5 एकड़ में लगी फसल जल कर खाक

सिलवानी । जैसे -जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे -वैसे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आगजनी का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। गांवों में आगजनी से गेहूं की खड़ी फसल जलने की घटनाएं सामने आती रहती है। इस बीच फसलों के आग पकड़ने का खतरा भी बढ़ गया है। शनिवार को सिलवानी तहसील के ग्राम सुल्तानपुर में गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई । आग से लगभग 4 से 5 एकड़ में लगी फसल जल कर खाक हो गई। आग की सूचना मिलने पर नगर परिषद सिलवानी की दमकल की गाड़ी सुल्तानपुर पहुंची और फायर ब्रिगेड चालक भगवानदास विश्वकर्मा सहायक रीतेश द्वारा आग पर काबू पाया । आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमकल ने आग पर काबू पा लिया है।