मध्य प्रदेश

ग्रामीणों का आरोप 2 महीने से नहीं मिला खादान राशन ग्रामीणों ने कलेक्टर शिकायत

रिपोर्टेट : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद जबेरा अंतर्गत ग्राम लरगुवा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर सैल्ममैन पर 2 महीने का राशन नही बाटने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समेन द्वारा माह दिसंबर माह की पी ओ एस मशीन पर्ची काटी गई है लेकिन खादान राशन सामग्री वितरित नही किया गया। इसी तरह माह जनवरी में पर्ची काटी गई लेकिन राशन 2 महीने पहले माह नवंबर का वितरण नहीं किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने राशन खादान वितरण तौल में हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया गया वही ग्राम की अनेक महिलाओं ने बताया कि आज मकर सक्रांति का पर्व खादान नहीं मिल है सेल्समैन द्वारा फिगर लगाकर पी ओ एस मशीन पर्ची निकाली गई खाद्यान्न वितरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button