ग्राम चंडी चोपरा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद जबेरा पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा बाबा साहब ने कहा है शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करते रहो ग्राम चंडी चोपरा में आज बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़े हर्ष के साथ मनाई गई जिसमें पूर्व विधायक प्रताप सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ने हम सब को जो संबिधान में दिया उसके कारण ही आज हम सब यह कार्यक्रम कर रहे है उन्होंने हमें शिक्षा के मार्ग पर चलना सिखाया है और बाबा साहब का एक ही नारा था सभी वर्गों के लिए शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करते रहो ,कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, रजनी ठाकुर जिला सदस्य, राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया, जनपद उपाध्यक्ष सुजान सिंह, दीवान चंद्रभान सिंह, अनिल खरे दीवान नरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, राजा भैया, सचिन मोदी, गिरधारी चौधरी, सुरेंद्र राजपूत, प्रेम सिंह, आकाश यादव,रत्नेश अहिरवार आदि समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
