मध्य प्रदेश

घटनाओं को न्योता दे रहे खुले पड़े बोरवेल, कुआं को बंद कराने के दिए गए नोटिस, इमलिया पुलिस की कार्यवाही

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । प्रदेश भर में घटनाओं को न्यौता दे रहे खुले पड़े बोरवेल व कुआं में आए दिन घटना देखने, सुनने को हम सभी को मिल रही हैं। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को निर्देश दे रहे हैं, कि खुले पड़े बोर, कुआं को बंद कराएं। जहां इमलिया चौकी क्षेत्र के कांकर, टोरी, बरबटा व अर्थखेडा में रविवार को चौकी प्रभारी आनंद कुमार सहित पुलिस ने पहुंचकर ऐसे स्थलों का जायजा लेकर बोरवेल और कुआं कराने वालों को नोटिस दिया, उसमें लेख है कि 7 दिवस के भीतर इसे बंद करा लें, अगर आप नहीं करा पाते हैं, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button