चौरसिया समाज का सामूहिक आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन 8 मई को गढ़ाकोटा में

गौरझामर । चौरसिया नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आगामी 8 मई को बुंदेलखंड के सागर जिला की गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय प्रांगण स्थित श्रीमती सुशीला भार्गव मंगल पैलेस शादी घर में चौरसिया समाज का सामूहिक आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जा रहा है।
सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में भाग लेने हेतु पंजीयन का काम प्रारंभ हो चुका है इच्छुक जोड़ों का पंजीयन अभिलंब करा कर सामाजिक बंधु समिति को सहयोग प्रदान करें । चौरसिया नवयुवक मंडल के तत्वावधान एवं चौरसिया प्रेम समिति महिला मंडल के सहयोग से उक्त विशाल आयोजन संपन्न होने जा रहा है। जिसमें 8 मई को दोपहर 1 बजे सुशीला भार्गव मंगल भवन में चौरसिया समाज के आगंतुक समाज सेवियों का परिचय एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है, दोपहर 3 से मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत युवक- युवतियों के परिचय का कार्यक्रम रखा गया है, शाम 5 बजे से तैयार जोड़ों के लिए वैवाहिक सामग्री प्रदान की जावेगी। सम्मेलन समारोह में पधारे सभी सजातीय बंधुओं को दोपहर 12 से 2 तक एवं शाम 6 से रात्रि 9 तक भोजन की व्यवस्था की गई है, रात्रि 9 बजे मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं समारोह के मुख्य अतिथि पंडित गोपाल भार्गव के द्वारा समारोह का उद्घाटन वरमाला आशीर्वाद एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रतिवर्ष अनुसार गढ़ाकोटा में होने वाले चौरसिया समाज के विशाल भव्य व ऐतिहासिक सामूहिक आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन को सफलता प्रदान करने हेतु सभी सजातीय बंधुओं से चौरसिया नवयुवक मंडल, चौरसिया प्रेम समिति, चौरसिया महिला मंडल गढ़ाकोटा ने समारोह में उत्साह पूर्वक भाग लेने हेतु सादर आग्रह किया है।
वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी कुंदनलाल चौरसिया निर्मोही ने गौरझामर, देवरी, सहजपुर, केसली, सुरखी, सागर, दमोह, छपरा, बह पीपरवानी, ढाना, शाहगढ़, बंडा, सिलवानी, जैसीनगर, राहतगढ़ सहित सभी चौरसिया बंधुओं से अपने विवाह योग्य लड़का, लड़कियों को सम्मेलन में लाकर उनका परिचय कराने एवं उपयुक्त जोड़े तैयार कर सम्मेलन में धूमधाम से सामूहिक आदर्श विवाह कराने का अनुरोध किया है।