जनपद कार्यालय में लोकायुक्त टीम का छापा, एपीओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पर मामला दर्ज

सीईओ के द्वारा काम के एवज में दो प्रतिशत की राशि की डिमांड सरपंच से की गई थी
रिपोर्टर : मनीष यादव
जतारा। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत जतारा में रानीगंज की सरपंच के द्वारा जिला पंचायत के द्वारा सुदूर सडक़ योजना के तहत एक सडक़ स्वीकृत कराई गई थी जिसकी टीएस हो चुकी थी। परंतु जनपद पंचायत के सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा के द्वारा दो प्रतिशत की राशि की डिमांड सरपंच से की गई थी। पहले सरपंच के द्वारा 15 लाख की सडक़ स्वीकृत कराने के एवज में 15 हजार दे दिए थे। परंतु कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा 15 हजार की दोवारा डिमांड की गई थी। जिसकी रिकार्डिंग लोकायुक्त पुलिस ने अपने पास रखी और राजेश मिश्रा एपीओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मुख्तार अली के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर टीम ने जनपद कार्यालय में छापामार कार्यवाही की परंतु मौके पर सिद्धगोपाल वर्मा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर दोनों फरार हो गए। लोकायुक्त की डीएसपी मंजू सिंह के द्वारा अपनी टीम के साथ यह कार्यवाही की गई जनपद पंचायत कार्यालय जतारा में लोकायुक्त की इस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है।