जन अभियान परिषद ने मनाई डा भीमराव अम्बेडकर जयंती

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईंखेड़ा । 14 अप्रैल 2023 शुक्रवार को जनपद पंचायत साईंखेड़ा में डा भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
जिसमें राकेश खेमरिया अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा, कीरतसिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा, समाजसेवी ब्रजेन्द्र कुशवाहा, संध्या भदौरिया मंडल उपाध्यक्ष, भाजपा व्लाक समन्वयक राममोहन रघुवंशी, नवांकुर संस्था अध्यक्ष साहबसिंह लोधी, शिवदीन पटेल, सत्यपाल राजपूत, परामर्शदाता हर्षित राजपूत, सपना तोमर, राजेंद्र पटेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष भोपालसिंह, नर्मदा प्रसाद, लक्ष्मी पटेल, मुन्ना लाल कुशवाहा, सीएमसीएलडीपी छात्र अंकित श्रीवास्तव, अमित रजक, धर्मेन्द्र लोधी, कुंअरलाल पटेल, हरिगोपाल श्रीवास्तव, श्यामलाल हरिजन, राजकुमार हरिजन, शोभित हरिजन, भागचंद अहिरवार आदि अनेक समाज बन्धुओं की उपस्थिति रही संविधान निर्माता सामाजिक समरसता के प्रतीक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया एवं राकेश खेमरिया ने जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए अम्बेडकर जी के विचारों पर चलने की प्रासंगिकता पर जोर दिया मंचासीन संध्या भदौरिया, कीरथसिंह और ब्रजेन्द्र कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए अंत में कार्यक्रम का आभार व्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद साईंखेड़ा राममोहन रघुवंशी ने व्यक्त किया।