मध्य प्रदेश

जयकारों से गूंजा पूरा शहर हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई पूरा नगर राममय नजर आने लगा बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली जिसमें भक्त हाथों में झंडे लहराते हुए और डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते और जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा यात्रा का शुभारंभ पंचमुखी हनुमान मंदिर से किया गया जो नगर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण उपरांत समापन किया गया।
शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, कमल साहू, सुरेश ताम्रकार, सुदर्शन घोसी, संदीप विश्वकर्मा, बृजेश लोधी, अजय जैन, उपेंद्र ठाकुर गुलाब रजक सत्तू महाराज सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे इस दौरान नगर के लोगों ने सभी भक्तों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया और जगह-जगह जल पान कराया, वहीं अधिकारियों एवं पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी की गई,
शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button