मध्य प्रदेश

जांच के दौरान पाया गया शासकीय भूमि में कब्जा, तहसीलदार बोली- होगी कार्रवाई

रामपुर के परासी में शासकीय भूमि पर कब्जा, अतिक्रमण हटाने ग्रामीणों ने ढीमरखेड़ा तहसीलदार से की थी शिकायत
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । रामपुर ग्राम पंचायत के परासी गांव में शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने के मामले की पटवारी नीरज झारिया ने जांच किया।
जांच के दौरान पटवारी ने शासकीय भूमि पर कब्जा पाया। पंचनामा कार्रवाई कर प्रतिवेदन तैयार किया। पटवारी नीरज झारिया ने बताया कि जांच का प्रतिवेदन तहसीलदार को भेजा है। 
तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ने बताया कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के रामपुर के परासी गांव में खसरा नम्बर 88,जो की मध्यप्रदेश शासन के शासकीय रिकॉर्ड में घास मद में दर्ज है। उक्त भूमि पर मटभौना निवासी भूरा यादव के द्वारा तार बाड़ी लगाकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है।जिससे कि किसानों और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले मोहन यादव, भूरा यादव ने गेंहू की फसल की कटाई के बाद नरवाई में आग लगाई।शासकीय जमीन की जुताई कराकर फिर से फसल की बुबाई कर दिया। इतना ही नहीं कब्जा करने वालों ने आम रास्ते पर भी झोपड़ी बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया।जिससे कि ग्रामीणों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button