मध्य प्रदेश
जिंदल कंपनी के ठेकेदारों द्वारा जल जीवन मिशन योजना में बड़ा घोटाला

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । मामला ब्लॉक जबेरा की ग्राम पंचायत भाट खमरिया का है ग्रामवासी अमर सिंह, बेड़ी राय, मुन्ना पटेल, घनश्याम सिंह, दरोगी पटेल, रम्मू सींग ने बताया कि गांव-गांव और घर-घर जमीन के अंदर से डलने वाली पाइप लाइन के साथ जीपीएस लोकेशन के लिए तांबे का सिंगल इलेक्ट्रॉनिक तार लगाया जाता है ताकि लाइन खराब होने पर उसकी लोकेशन प्राप्त की जा सके और समय पर ठीक किया जा सके वही जनपद उपाध्यक्ष प्रति. डॉ सुजान सिंह जी ने बताया कि जिंदल कंपनी के ठेकेदारों एवं सुपरवाइजर सुनील पटेल द्वारा उस तार को पाइप लाइन से उखाड़वा कर मार्केट में महंगे दामों पर बेचा जा रहा हैं जब इसका विरोध ग्राम वासियों ने किया तो ठेकेदारों और सुपरवाइजर के कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग तार को निकालेंगे आपको जो करना है कर लेना।