मध्य प्रदेश

जिला अध्यक्ष बनें गिरराज गोदानी, माहेश्वरी युवा संगठन की बैठक गैलेक्सी होटल में सम्पन्न

रिपोर्टर : नीलेश पटेल रायसेन
उदयपुरा । विगत दिवस गैलेक्सी होटल बरेली में जिला माहेश्वरी युवा संगठन के जिला संगठन निर्वाचन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश से पधारें पर्यवेक्षक उदित जावंधिया निर्वाचन अधिकारी मुकेश भंडारी बरेली द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक राठी बरेली वर्तमान अध्यक्ष पुनीत चांडक एवं सचिव गिरराज गोदानी उदयपुरा के समक्ष संपन्न करवाई गई। जिसमें निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरराज गोदानी उदयपुरा, सचिव राघव भूतडा बरेली को निर्वाचित किया गया साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा प्रतिनिधि गिरराज मालपानी बरेली व प्रदेश सभा कार्यसमिति प्रतिनिधि गिरराज चांडक बरेली प्रदेश सभा कार्यकारिणी सदस्य अंबुज माहेश्वरी रायसेन, सौरभ राठी उदयपुरा, मयंक मानधन्या भारकच्छ, नवनीत राठी बरेली, अंशुल राठी बरेली, अमन राठी रायसेंन को नियुक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित मयूर राठी, षिषिर राठी, अंशुल राठी, नवनीत राठी विवेक लोया, सौरभ राठी, अमित गोदानी, अजय सोमानी, नवनीत राठी नें नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव एवं पदाधिकारियों को बधाई दी ।

Related Articles

Back to top button