जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने पंचायत विभाग के निर्माणाधीन कार्यो को जल्द पूर्ण कराने के दिए आदेश
बैठक में रायसेन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि के तहत किए जाने वाले निर्माण कार्यो का हुआ अनुमोदन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । जिला पंचायत की सामान्य प्रशासकीय समिति/सामान्य सभा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष
यशवंत बब्लू मीणा तथा कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा करते हुए अनुमोदन किया गया। साथ ही 15वें वित्त के पूर्व वर्षो में स्वीकृत कार्यो की कार्य प्रगति पर चर्चा की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को दिए। साथ ही पूर्व वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के कार्यो की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से वर्ष 2022-23 के लिए रायसेन जिले की कार्ययोजना में कुल 534.50 लाख रू की लागत से जिले की जनपदों में विभिन्न कार्य स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक विनोद बघेल, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।