मध्य प्रदेश

जीवन भर मानव सेवा को समर्पित रहे बरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी निहाल अहमद को दी विनम्र श्रद्धांजलि

सभी वर्गों के नागरिकों ने कहा, निहाल भाई थे बेमिसाल
रिपोर्टर : कमल याज्ञवल्क्य
बरेली । मंडीदीप निवासी समाजसेवी एवं बरिष्ठ पत्रकार और एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पूर्व रायसेन जिला उपाध्यक्ष निहाल अहमद के असामयिक निधन से पत्रकार जगत एवं समाजिक संगठनों में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर रायसेन जिले के अनेक स्थानों के पत्रकारों और समाज सेवियों ने गहन संवेदना व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मंडीदीप सहित जिले भर में अनेक स्थानों पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की जा रहीं हैं।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संभागीय सचिव विजय प्रकाश तिवारी ने सम्पूर्ण संभाग की ओर से संतोष रिछारिया, रायसेन जिला अध्यक्ष जगदीश जोशी, जिला महासचिव दिनेश चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेश व्यास, बरेली क्षेत्र के युवा समाजसेवी पटेल शशिमोहन शर्मा, तथा बरेली ब्लॉक अध्यक्ष कमल याज्ञवल्क्य, हुकुमसिंह ठाकुर, एलके राय, उत्तम नारायण तिवारी, रणधीरसिंह धाकड़, सहित एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सम्पूर्ण रायसेन जिले के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित कई पत्रकार संगठनों एवं समाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने निहाल अहमद के अवसान पर गहन संवेदना व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा परिवार को संबल प्रदान करने प्रार्थना की है। तथा सभी ने कहा कि ऊपर वाला निहाल अहमद भाई को जन्नत अता फरमाए।
निहाल भाई वास्तव में बेमिसाल थे
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन रायसेन के जिला अध्यक्ष जगदीश जोशी ने एक संस्मरण बताते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसा भला आदमी नहीं देखा जब भी मैं मंडीदीप जाता था उन्हीं के घर पर मीटिंग रखते थे और खर्च भी करते थे। मैंने अपना एक हृदय का टुकड़ा खो दिया जो कभी भी मेरी आंखों से ओझल नहीं हो पाएंगे निहाल भाई। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला महासचिव दिनेश चौरसिया ने अपने संस्मरण में निहाल भाई को याद करते हुए कहा कि वह मानव सेवा की बेमिसाल मिसाल थे। सदैव सबका सहयोग करना उनका स्वभाव रहा। उनकी कमी हमेशा रहेगी। इसके अलावा कई नागरिकों ने कहा कि निहाल अहमद भाई जीवन भर मानव सेवा को समर्पित रहे।

Related Articles

Back to top button