मध्य प्रदेश

ज्वारे विसर्जित कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, 7 गंभीर घायल, सागर रेफर

चीचोली ग्राम से ज्वारे विसर्जन करने प्रसिद्ध देवी स्थल रानगिर गए थे श्रद्धालु
सिलवानी । सिलवानी तहसील के चीचोली ग्राम से प्रसिद्ध देवी स्थल सागर जिले के रानगिर स्थित नदी पर ज्वारे (बारी) विसर्जित करने श्रद्धालुओं से भरी ट्राली ग्राम केसली के पास पलट गई। इस हादसे में 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया।
जानकारी के अनुसार चीचोली ग्राम का एक टोला, जिसे कि चीचोली टपरिया के नाम से जाना जाता है। यहां पर चैत्र नवरात्रि के दौरान आदिवासी परिवार के द्वारा ज्वारे (बारी) बोए गए थे। इन ज्वारो को विसर्जित किए जाने के लिए माता हरसिद्धि के दरवार रानगिर जाने का कार्यक्रम तय किया गया। जिसके तहत करीब 20 श्रद्धालु ज्वारो को लेकर टेक्टर ट्रॉली से रविवार की दोपहर में रवाना हुए। ज्वारों को विसर्जित किए जाने के बाद मंगलवार की सुबह वापस के समय श्रद्वालुओं से भरी ट्राली सागर जिले के ग्राम केसली थाना के समीप पलट गई। ट्राली के पलटते ही चीख पुकार मच गई।
ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना केसली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बूलेंस की सहायता से घायलों को केसली अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार किया गया। चीचोली ग्राम निवासी युवा समाजसेवी, सिलवानी के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवराज पटेल हादसे की जानकारी लगते ही केसली अस्पताल पहुचें तथा हादसे में घायलों की मदद की एवं गंभीर रुप से घायलों को जिला मुख्यालय सागर की अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया गया।
यह हुए गंभीर घायल
हादसे में संध्या 7 साल, शैलेंद्र 5, ऋषव 7 कल्लो बाई 45, गायत्री , बाई 45, मोतीलाल 50 व बबलू करीब 25 साल गंभीर रूप से घायल हुए। जबकि सुनीता, पूजा, वंदना, मोनिका, कृष्णा बाई, प्रियंका, राधे सहित अन्य प्राथमिक उपचार के बाद वापिस आ गए। हादसे कारण मोड़ पर ट्राली का अनियंत्रित हो जाना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button