ट्रेक्टर बाइक भिंडत अपडेट, बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत

ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, ट्रेक्टर ट्राली पलटी, 12 घायल, 2 रिफर, एक की मौत
सिलवानी। बुधवार की रात्रि में शादी समारोह में शामिल होने जा रही ट्रेक्टर ट्राली से सामने से आ रही बाइक टकरा गई जिससे ट्रेक्टर चालक घबरा गया और ट्रेक्टर ट्राली सड़क से उतरकर पलट गई। जिससे ट्राली में सवार 12 लोग घायल हो गए। जिन्हे एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया।
वही बाइक चालक रघुवीर सिंह आदिवासी पिता करण सिंह आदिवासी उम्र 35 साल निवासी रायपानी भी घायल हो गया जो कि एंबुलेंस में आने तैयार नहीं हुआ और वही लेट गया। अन्य घायलों को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने इसे भी एम्बुलेंस बुलाकर सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भिजवाया। जिसे देर रात को हॉस्पिटल लाया गया और इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई।
वही रात को ही दुर्घटना में घायल दो गंभीरों को जिला अस्पताल रायसेन रिफर किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में सिलवानी तहसील के ग्राम चंदपुरा के लोग ग्राम खमरिया खुर्द शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे।
पुलिस चौकी जैथारी के अंतर्गत ग्राम रायपानी महुआखेड़ा मार्ग पर ट्रेक्टर से सामने की ओर से आ रही मोटर सायकल टकरा गई। जिससे ट्रेक्टर चालक घबरा गया और ट्रेक्टर ट्राली सड़क से उतरकर गई और ट्राली पलट गई।
जिससे ट्राली में बैठे हुए 12 लोग घायल हो गए है। ट्राली में लगभग 25 लोग सवार थे। हीरो स्पेलन्डर बाइक रघुवीर सिंह आदिवासी महुआखेड़ा से रायपानी की ओर आ रहा था।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी जैथारी से प्रशांत सिंह परमार स्टाफ के घटना पहुंचे और घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भिजवाया।
आयशर ट्रैक्टर हुकुम आदिवासी पिता हेमू आदिवासी निवासी चंद्रपुरा का बताया जा रहा है।
गंभीर घायली में सुखियाबाई / भगवान सिंह आदिवासी उम्र 45 वर्ष जिनका एक पैर, रामवती / हाकमसिंह आदिवासी उम्र 45 वर्ष हाथ में फेक्चर को जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया है। जबकि रामसखी /रामदास आदिवासी 35 वर्ष हाथ में फेक्चर, निंदाबाई / रामसिंह आदिवासी उम्र 65 वर्ष हाथ में फेक्चर का इलाज किया जा रहा है। वही 8 घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य जैथारी में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी कर दी गई।
थाना सिलवानी के उप निरीक्षक संतोष सिंह दांगी ने बताया कि फरियादी रघुवीर सिंह आदिवासी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। वही गुरुवार की सुबह रघुवीर सिंह आदिवासी की सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में इलाज के दौरान मौत हो गई।
