क्राइम

डम्फर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, एक गम्भीर घायल

थाना उदयपुरा का मामला
रिपोर्टर : मिथलेश मेहरा
उदयपुरा । लगातार उदयपुरा में कातिल डम्फर चल रहे है जिनका उपयोग अवैध उत्खनन में चल रहा है, उदयपुरा और देवरी क्षेत्र में अवैध उत्खनन चल रहा है और प्रशासन मौन बना हुआ है । अब इसे राजनैतिक संरक्षण कहे या मिलीभगत क्षेत्र में अवैध उत्खनन प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। एक जनवरी को भी उदयपुरा और बोरास मार्ग के बीच सुरेश कोरी और उसके पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी । वही नकतरा निवासी रिंकू राठौर और सचिन अहिरवार मकर सक्रांति पर्व पर नर्मदा तट बोरास नहाने आए थे लेकिन उनका इस मकर सक्रांति पर्व उनके लिए काल दिवस बन गया । उदयपुरा बिजली घर के पास पुलिया के नीचे बाइक एक डम्फर की चपेट में आ गया जिससे रिंकू राठौर की घटना स्थल पर मौत हो गई वही उसके साथी सचिन अहिरवार का उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है । उदयपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button