तहसीलदार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यों का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l नायब तहसीलदार संदीप सिंह उमरियापान के द्वारा ग्राम पंचायत उमरियापान, बम्हनी, महनेर में औचक निरीक्षण किया गया। वही पंचायतो में अच्छी व्यवस्थाओं को देखकर तहसीलदार संदीप सिंह ने पंचायत कर्मचारियों की तारीफ की। वहीं लाडली बहनों से मिलकर उमरियापान नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने लाडली बहना योजना के लाभ को समझाया। तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा में लाडली बहना योजना को लेकर बहनो में बेहद उत्साह देखा जा रहा हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ढीमरखेड़ा क्षेत्र में 7716 फार्म भरे जा चुके है। अधिक महिलाएं जो 23 से 60 वर्ष की है पात्र है करीब 2 अप्रैल तक 5000 महिलाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा चुके हैं और महिलाओं में इस योजना के तहत उत्साह देखा जा रहा है तो कुछ सरवर की समस्या के कारण परेशानियां हो रही है l कुछ लोगों के आधार कार्ड से परिवार आईडी में ईकेवाईसी नहीं हुए हैं तो कुछ लोगों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर अपडेट नहीं है लेकिन पंचायतो में लाडली बहना योजना का जो प्रावधान है उसको लेकर व्यवस्थाएं मजबूत है। नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने ओचक निरीक्षण कर सचिवों को अवश्य दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में कोताही न बरते शिकायत मिलने पर ऊचित कार्यवाही की जाएगी l