तीन मस्जिदों में सात दिवसीय तरावी का दौर हुआ पूरा

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पवित्र माह रमजान शरीफ की खाश इबादतों में एक इबादत तरावीह है। जिसे अदा करने के लिए लोग मस्जिदों में पहुंचते हैं शहर की 17 मस्जिदों में तरावीह के कार्यक्रम चल रहे हैं तीन मस्जिदों में सात दिन की तरावीह का दौर पूरा होने पर खुशी का माहौल नजर आया।
शहर में सबसे पहले मक्का मस्जिद बालाई टेकरी पर करीब 40 साल पहले 7 दिन की तरावीह का दौर शुरू हुआ जहां इस बार हाफिज मोहम्मद साजिद ने 7 दिन में कुरान पाक पूरा किया। वही मदीना मस्जिद पठान वाली में हाफिज मो. शाकिर एवं मस्जिद अमीर दाद खां मैं हाफिज मो. फराज ने 7 दिन में कुरान पाक मुकम्मल कराया लोगों ने फूल मालाओं से हाफिज हजरात का स्वागत करते हुए उन्हें हदिया पेश किया। वही मस्जिद के पेश इमाम और मोअज्जिन हजरात को भी तोहफे दिए गए। तीनो ही स्थानों पर विश्व शांति, प्रदेश व देश में खुशहाली, बीमारों को शिफा, परेशानो की परेशानी दूर करने, आपसी भाईचारा कायम रहने और गरीबों के साथ हमदर्दी, अमन चैन की दुआएं की गई। सभी जगह तबर्रुक और अजवायन भी बांटी गई।