मध्य प्रदेश

दशरमन में धूमधाम से मनाई संत सेन जी महाराज की जयंती

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l दशरमन के महादेवी देवी दरबार मे संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयीं । शोभायात्रा के बाद सभी स्व सजातीय बन्धुओं का भंडारा भी हुआ ।
सर्व सेन शक्ति पीठ ऑल इंडिया सर्व सेन समाज संगठन के अध्यक्ष विजय सेन के द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया l
एवं हमारे समाज के समाज सेवक पूर्व उपसरपंच प्रहलाद सेन ने समाज की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन एवं नव चेतना जागृत की ।
समिति के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास एवं सचिव जय शंकर, सहायक सचिव संतोष एवं कोषाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास एवं कटनी जिला के जिला प्रभारी उमाकांत सेन सदस्यगण रामप्रसाद सेन, सुभाष सेन, ओंकार सेन, उदय भान सेन, धर्मेंद्र सेन, मनोज सेन, महेश सेन एवं समस्त सेन समाज की उपस्थिति रही है ।

Related Articles

Back to top button